[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपी 04 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार प्रकरण दर्ज।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपी 04 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार प्रकरण दर्ज।

भगेरा ग्राम में महिलाओं के साथ मारपीट के वायरल वीडियो का मामला : नवलगढ पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपी 04 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार प्रकरण दर्ज।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ़ : जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा I.P.S द्वारा जिले में गम्भीर किस्म की वारदातों के त्वरित खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ के सुपरविजन में सुनील शर्मा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण :
05 अप्रैल 2023 को विनित पुत्र दयानंद जाति मेघवाल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ ने थाना नवलगढ़ पर रिपोर्ट पेश की कि आज 05 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजे के लगभग मुलजिमान नेमीचन्द, पवन, प्रभुदयाल, दयानन्द पुत्र ज्ञानीराम एवं सुमन देवी पत्नी नेमीचन्द, सुमन देवी पत्नी पवन, मनकोरी देवी पत्नी ज्ञानीराम जाति मेघवाल निवासीगण ग्राम भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू प्रार्थी के घर पर आकर लाठियों व बर्धी से प्रार्थी की माताजी द्रोपती देवी, बहिन प्रियंका व प्रार्थी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तब विच बचाव करने आये प्रार्थी के ताऊ के पुत्र परमेश्वर के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया और प्रार्थी के अन्य भाई बहिन बिच बचाव करने लगे तो मुलजिमान ने इनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया और मुलजिमान ने मिर्ची पावडर फेंककर प्रार्थी व प्राथी के परिवार के सभी सदस्यों को घायल कर दिया और प्रार्थी की माताजी व बहिन प्रियंका को मुलजिम नेमीचन्द, पवन, प्रभुदयाल, दयानन्द ने जमीन पर पटकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये, मंगल सूत्र, मादलिया तोड़ लिया और 5000/- रूपये निकाल लिये तथा प्रार्थी की माताजी व बहिन के कपड़े फाड़कर बेईज्जत किया बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और स्री लजा को भंग किया तथा मुलजिम नेमीचन्द, पवन ने प्रार्थी की बहिन प्रियंका को जबरन पकड़कर कमरे में ले जाकर स्त्री लजा को भंग करने की चेष्ठा की मारपीट के दौरान प्रार्थी की माताजी द्रोपती के व बहिन प्रियंका के गम्भीर चोटे आई हैं जिनको सरकारी अस्पताल नवलगढ़ में भर्ती करवाया है जिनका इलाज चल रहा है। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 150 / 23 धारा 147,452,323,354,382 भादस में दर्ज कर तफतीश बाबूलाल सउनि द्वारा की जा रही है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :

प्रकरण में आज सुबह करीब 07.00 ए.एम पर थाने पर घटना की सूचना मिली तथा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने व घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ही पुलिस द्वारा मौके पर जाकर वीडियो में दिखाई दे रहे मारपीट में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित किया जाकर 04 व्यक्तियों को मौके पर ही सुबह 08.15 ए.एम पर शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में तीन पीडितों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जाकर मेडिकल मुआयना करवाया गया तथा रिपोर्ट प्राप्त कर तुरंत ही प्रकरण दर्ज किया गया।

 

गिरफतारशुदा आरोपीगण :

  • दयानन्द पुत्र ज्ञानीराम जाति मेघवाल उम्र 50 साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ
  • पवन कुमार पुत्र ज्ञानीराम जाति मेघवाल उम्र 45 साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ
  • नेमीचंद पुत्र ज्ञानीराम जाति मेघवाल उम्र 43 साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़
  • प्रभूदयाल पुत्र ज्ञानीराम जाति मेघवाल उम्र 40साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *