[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व मंत्री रिणवा ने दीया कुमारी से की मुलाकात:मांगासर अंडर ब्रिज के लिए दिया आवेदन, सड़क निर्माण पर भी की बात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

पूर्व मंत्री रिणवा ने दीया कुमारी से की मुलाकात:मांगासर अंडर ब्रिज के लिए दिया आवेदन, सड़क निर्माण पर भी की बात

पूर्व मंत्री रिणवा ने दीया कुमारी से की मुलाकात:मांगासर अंडर ब्रिज के लिए दिया आवेदन, सड़क निर्माण पर भी की बात

रतनगढ़ : रतनगढ़ के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने सोमवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की। यह भेंट विकास कार्यों पर चर्चा और आगामी परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से हुई। रिणवा ने उपमुख्यमंत्री को रतनगढ़ शहर और सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत और पूर्ण किए गए विभिन्न विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्र की जनता को मिली सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

मुलाकात के दौरान, पूर्व मंत्री रिणवा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को एक आवेदन सौंपा। इसमें उन्होंने बची हुई सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता से पूरा करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने मांगासर अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य को जल्द स्वीकृत कराकर पूरा करवाने की मांग की। रिणवा ने बताया कि यह अंडर ब्रिज क्षेत्र के यातायात और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा का स्वागत किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने रिणवा के मंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। दीया कुमारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार क्षेत्र के विकास और जनता की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी।

Related Articles