भानीपुरा में किसान-कंपनी विवाद, 11 हजार केवी लाइन का विरोध:जबरन पोल गाड़ने पर ग्रामीणों ने रोका काम, पुलिस बल तैनात
भानीपुरा में किसान-कंपनी विवाद, 11 हजार केवी लाइन का विरोध:जबरन पोल गाड़ने पर ग्रामीणों ने रोका काम, पुलिस बल तैनात
सरदारशहर : सरदारशहर के भानीपुरा में सोमवार को 11 हजार केवी बिजली लाइन बिछाने को लेकर ग्रामीणों और सौर ऊर्जा कंपनी के बीच विवाद हो गया। ये लाइन प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत बन रहे सोलर प्लांट से 33 केवी जीएसएस तक बिछाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी बिना अनुमति के किसानों के खेतों और आबादी भूमि पर जबरन पोल गाड़ रही है।
विरोध में ग्रामीणों ने पोल गाड़ने वाली मशीन को रोक दिया। किसान रूपाराम नायक मशीन के आगे बैठ गए। कंपनी की शिकायत पर चूरू से पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने किसानों को हटाया और रूपाराम नायक को हिरासत में लिया, हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

ग्रामीण महावीर मील ने बताया कि कंपनी ग्रामीणों की आपत्तियों और पूर्व सर्वे के प्रस्तावों को नजरअंदाज कर रही है। पहले लाइन खेतों के रास्ते से ले जाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब आबादी भूमि से गुजारी जा रही है। ग्रामीणों ने कंपनी से कार्य के आदेश पत्र दिखाने की मांग की, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
विवाद बढ़ने पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने काम रुकवा दिया। तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली पोल लगाने का कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885840


