[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीजा के साथ मिलकर युवक की हत्या, बाइक समेत जलाया:सीकर के फतेहपुर में हाईवे पर मिला था अधजला शव, महिला गिरफ्तार; बोली-बदनाम करता था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

जीजा के साथ मिलकर युवक की हत्या, बाइक समेत जलाया:सीकर के फतेहपुर में हाईवे पर मिला था अधजला शव, महिला गिरफ्तार; बोली-बदनाम करता था

जीजा के साथ मिलकर युवक की हत्या, बाइक समेत जलाया:सीकर के फतेहपुर में हाईवे पर मिला था अधजला शव, महिला गिरफ्तार; बोली-बदनाम करता था

फतेहपुर : सीकर के फतेहपुर में नेशनल हाईवे 11 पर बाइक के साथ अधजला शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या की थी। बाद में बाइक के साथ शव को आग लगा दी। महिला का कहना है कि युवक उसे बदनाम करता था। किरायेदारों में भी अफवाह फैलाकर उन्हें भगा देता था। इससे तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया-10 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चित्रकूट बालाजी के पीछे से निकल रहे नेशनल हाईवे 11 पर एक बाइक सहित अधजला शव पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त दयाचंद जाट (33) निवासी फतेहपुर के रूप में हुई। मामले को लेकर दयाचंद के भाई पूरण चंद ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में पूरणचंद ने बताया-9 अक्टूबर की शाम को उसका भाई दयाचंद बाइक लेकर घर से निकला था। रात साढे 9 बजे किसी अन्य व्यक्ति ने दयाचंद के फोन से किसी अन्य ने फोन करके कहा कि हम प्लॉट देखने जा रहे हैं। रात ढाई बजे दयाचंद के नंबर से ही भांजी के नंबर पर फोन गया, मगर आवाज ठीक से नहीं आई। सुबह उसका शव नेशनल हाईवे के पास अधजली हालत में मिला।

अधजली हालत में दयाचंद का शव नेशनल हाईवे 11 पर मिला था।
अधजली हालत में दयाचंद का शव नेशनल हाईवे 11 पर मिला था।

3 साल से महिला के संपर्क में था युवक

थाना अधिकारी ने बताया-मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि दयाचंद एक महिला सीता के साथ 2 से 3 साल से संपर्क में था। संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ की गई। इस पर महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर दयाचंद की हत्या करना कबूल किया।

युवक के बदनाम करने से परेशान थी

सीता ने बताया- वह मूलत: हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली है। पति से अनबन होने के चलते वह पिछले 8 साल से फतेहपुर थाना क्षेत्र में अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है। वह निजी स्कूलों में खाना बनाकर अपने घर का खर्च चला रही थी। तीन साल पहले दयाचंद उसके किराए के मकान में बिजली के उपकरण ठीक करने के लिए आया था। इस दौरान उसकी दयाचंद से बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान दयाचंद उससे प्रेम करने लगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। मगर उसने जब मना कर दिया तो दयाचंद ने अफवाह फैला दी कि वह गलत काम करती है। इसके चलते उसका किराए का मकान छूट गया। वह जब भी किराए पर मकान लेती तो दयाचंद उसे बदनाम कर मकान खाली करा देता था।

जीजा के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस ने बताया- जब सीता ज्यादा परेशान हो गई तो उसने अपने जीजा पवन कुमार निवासी हुडेरा (फतेहपुर) को पूरी कहानी बताई। इस पर जीजा ने सीता को दयाचंद को हुडेरा की ओर लाने के लिए कहा। 9 अक्टूबर को सीता, दयाचंद को हुडेरा की ओर ले गई। इस दौरान कार में आए जीजा पवन और उसके साथियों ने दयाचंद को सुनसान जगह पर रोक लिया। जहां रातभर पीट-पीटकर दयाचंद की हत्या कर दी। इसके बाद चित्रकुट बालाजी धाम के पीछे नेशनल हाईवे 11 के पास ले जाकर बाइक और शव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर हादसे का रूप देने की कोशिश की। बता दें कि युवक दयाचंद की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां सिंगारी देवी की भी मौत हो गई थी।

जीजा और उसके साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

थाना अधिकारी ने बताया-मामले में आरोपी महिला सीता को गिरफ्तार कर लिया है। जीजा पवन और उसके अन्य साथियों की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles