रतनगढ़ में पेयजल लाइन में 10 लीकेज:अंतिम छोर के उपभोक्ता प्यासे, गंदे पानी से बीमारी का खतरा
रतनगढ़ में पेयजल लाइन में 10 लीकेज:अंतिम छोर के उपभोक्ता प्यासे, गंदे पानी से बीमारी का खतरा
रतनगढ़ : रतनगढ़ शहर के गुंसाई धोरा, वार्ड संख्या 42 में उच्च जलाशय से आने वाली पेयजल आपूर्ति लाइन में पिछले कई दिनों से करीब 10 छोटे-बड़े लीकेज हो रहे हैं। इन लीकेज के कारण न केवल पीने के पानी की भारी बर्बादी हो रही है, बल्कि अंतिम छोर के उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और कुछ घरों में मटमैला पानी भी आ रहा है।
लाइन में मौजूद तीन बड़े लीकेज के कारण आस-पास के उपभोक्ताओं के घरों में मटमैला (गंदा) पानी आने लगा है। इससे जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिससे आमजन का स्वास्थ्य जोखिम में है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या के बारे में विभाग और ठेकेदार दोनों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या की तरफ ध्यान न देना अधिकारियों की घोर उदासीनता को दर्शाता है। शिकायत के बाद भी लीकेज को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
गुंसाई धोरा के निवासियों ने बताया कि एक तरफ पानी की बहुमूल्य बूंदें सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रही हैं, तो दूसरी तरफ वे पानी के संकट से जूझ रहे हैं। वार्ड संख्या 42 के उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन और जलदाय विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर लीकेज को दुरुस्त करने और स्वच्छ एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885682


