भागवत कथा के सेवा कार्यों में रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं का हुआ सम्मान
भागवत कथा के सेवा कार्यों में रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं का हुआ सम्मान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चूना चौक स्थित आशीर्वाद पैलेस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सोमवार को सेवा कार्यों की श्रृंखला में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। लायंस क्लब झुंझुनूं और श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में यह शिविर रखा गया। कार्यक्रम का आयोजन उनके सुपुत्र एमजेएफ लायन डॉ. डी.एन. तुलस्यान व परिवारजनों के सौजन्य से किया गया। शिविर का संचालन संयोजक लायन शिवकुमार जांगिड और सह संयोजक एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास ने किया।
सीकेआरडी हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम की मदद से कुल 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संत हरिशरण महाराज व लायंस क्लब पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं को दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के पश्चात तुलस्यान परिवार की ओर से श्रीगोपाल गौशाला में गुड़, तिल, मेथी, अजवाइन आदि से बने गऊ लड्डुओं की सवामणी गोवंश को अर्पित की गई।
इस अवसर पर डॉ. डी.एन. तुलस्यान, केशरदेव तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान सहित लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व प्रांतपाल लायन श्रवण केजरीवाल, रीजन चेयरमैन डॉ. एन.एस. नरुका और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885583


