[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे भक्त, गूंजे जयकारे – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे भक्त, गूंजे जयकारे – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की”

कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे भक्त, गूंजे जयकारे - “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की”

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : शहर के चूना चौक स्थित आशीर्वाद पैलेस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर सोमवार को भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कथा में व्यासपीठ से संत श्री हरिशरण जी महाराज ने कृष्ण जन्म, अजामल चरित्र और वामन अवतार का दिव्य वर्णन किया।

कृष्ण जन्म के साथ ही पूरा पंडाल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की” और “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की” के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने माखन-मिश्री व प्रसाद का आनंद लिया। महिलाएं व श्रद्धालु संत हरिशरण महाराज के भजनों पर झूम उठे।

कथा स्थल को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया। कथा का शुभारंभ तुलस्यान परिवार के डॉ. डी.एन. तुलस्यान व स्नेहलता तुलस्यान ने भागवत पूजन से किया। आयोजन श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान व तुलस्यान परिवार के तत्वावधान में हो रहा है। प्रतिदिन प्रभात फेरी, प्रवचन और सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

भागवत पूजन पंडित संजू के नेतृत्व में विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न हुआ। प्रसाद की व्यवस्था पुष्करजी केटर्स के हरीश तुलस्यान ने की, जबकि स्थल की साज-सज्जा आशीष तुलस्यान ने की। कथा समापन पर संत हरिशरण महाराज ने विशिष्ट अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर राधा-कृष्ण का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर तुलस्यान परिवार सहित शहर की कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles