[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले 12 लोग गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले 12 लोग गिरफ्तार

सुजानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले 12 लोग गिरफ्तार

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी दरजाराम बोस ने बताया- पुलिस ने 4 लोगों को शराब पीकर उत्पात मचाने और एक भगोड़े को भी पकड़ा है। डीएसपी ने बताया- कार्रवाई में कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा, सदर थाना एसआई गीतारानी, पप्पूराम और जगदीश जाखड़ की खास भूमिका रही। उन्होंने युवाओं के परिजनों से अपील की कि वो युवाओं को गैंगस्टर्स को फॉलो करने से रोकें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर युवाओं को भविष्य में करियर में समस्याएं आ सकती है।

इनको पकड़ा

असलम खान(52) निवासी होलीधोरा, असलम खान(48) निवासी होली धोरा, राजा उर्फ राजाराम(40) निवासी वार्ड नं 4, सद्दीक खान(32) निवासी हनुमान धोरा, सद्दाम खान (34) निवासी वार्ड नं 46, प्रहलाद मेघवाल(21) निवासी गांधी बस्ती, गौरव आर्य (33) उर्फ अंकुर, निवासी वाल्मीकि बस्ती, राहुल गोलानी(32) गोलानी निवासी रैगर बस्ती, धर्मेंद्र (25) निवासी मूंदड़ा, धन्नाराम उर्फ विकास(30) निवासी बल्दू, मुकेश, निवासी बड़ाबर, देवाराम, निवासी बड़ाबर, लक्ष्मण(38) निवासी वार्ड नं 15, राजेश (38) निवासी वार्ड नं 26, आनंद प्रजापत(22) निवासी शिवबाड़ी के पीछे, लालसिंह(35) निवासी गोंदूसर सांडवा और राजकुमार(45) निवासी रूल्याणी नेछवा।

Related Articles