पुलिस ने घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी पकड़े:ददरेवा में आपसी रंजिश को लेकर चार लोगों ने की थी मारपीट
पुलिस ने घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी पकड़े:ददरेवा में आपसी रंजिश को लेकर चार लोगों ने की थी मारपीट
सादुलपुर : चूरू जिले के राजगढ़ थाना पुलिस ने ददरेवा गांव में आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये घटना 4 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जिसके बाद पीड़ितों ने मामला दर्ज कराया था। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया- 4 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे ददरेवा निवासी शंकर लाल नाई के घर में घुसकर मारपीट की गई थी। आरोपियों की पहचान दलीप कुमार, हेमराज, शिशपाल और विशाल के रूप में हुई है, ये सभी ददरेवा के निवासी हैं।
शंकर लाल ने 5 अक्टूबर को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया था कि घटना के समय उनकी पत्नी सरिता और मां भंवरी देवी घर पर अकेली थीं। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और सरिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब भंवरी देवी ने बचाने की कोशिश की, तो उनके सिर पर लाठी से वार किया गया, जिससे उन्हें गुम चोट आई।
सरिता और भंवरी देवी के शोर मचाने पर शंकर लाल और उनके पिता गुगनराम खेत से घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि आरोपी उनकी पत्नी और मां के साथ मारपीट कर रहे थे। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके और उनके पिता के साथ भी मारपीट की।
दलीप ने शंकर लाल के बाएं हाथ पर डंडे से वार किया, जिससे उनकी उंगली टूट गई। शिशपाल, हेमराज और विशाल ने गुगनराम के बाएं हाथ पर डंडों से चोट मारी, जिससे उनका हाथ टूट गया। राजगढ़ पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921229

