पीपल्स ग्रीन पार्टी के विधानसभा प्रभारियों की दूसरी सूची जारी : चूरू से बंटी मिश्रा और जगदीश सिहाग नियुक्त
पीपल्स ग्रीन पार्टी के विधानसभा प्रभारियों की दूसरी सूची जारी : चूरू से बंटी मिश्रा और जगदीश सिहाग नियुक्त
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु के निर्देशानुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ तन्मय, एडवोकेट कपिल एवं इंजीनियर गौरव के द्वारा बनाई गई चूरू, सीकर, झुंझुनू और नागौर लोकसभाओं के अन्तर्गत आने वाली विधानसभाओं के प्रभारियों की सूची आज पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के द्वारा जारी की गई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा चूरू लोकसभा के अन्तर्गत आने वाली विधानसभाओं में नोहर विधानसभा लिए महेन्द्र खोथ और रामदेव मेघवाल। भादरा से लक्ष्मी नारायण झाझरिया और अब्दुल गफ्फार, सादुलपुर से कुलदीप जाट और भागीरथ जांगिड़, तारानगर से बलवीर कस्वां और रोहिताश, सरदारशहर से डा राजेन्द्र खन्ना और सुभाष शर्मा, चूरू से बंटी मिश्रा और जगदीश सिहाग, रतनगढ़ से नेमीचंद मोठड़ा और नरेश राणा, सुजानगढ़ से लालचंद ढाका और महेन्द्र सिंह शेखावत को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
नागौर लोकसभा में लाडनूं से विनोद सोनी और नूर मोहम्मद, डीडवाना से महेन्द्र पूनिया और मोहम्मद इमरान, जायल से आसू सिंह नरूका और गेनाराम, नागौर से मोहम्मद जावेद और प्रेम प्रजापति, खींवसर से राकेश सांखला और कालू पुरी गोस्वामी, मकराना से मोहम्मद इमतियाज और सुरेश पारीक, परबतसर से कैलाश गोदारा और मोहित जैन, नावां से अनिल कुमार स्वामी और मनोज कुमार माथुर को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। सीकर लोकसभा में लक्ष्मणगढ़ लोकसभा से नरेंद्र शर्मा और श्रीराम वर्मा, धोध से बाबूलाल कुमावत और महेन्द्र सिंह, सीकर से हेमंत सूंडा और जयकिशन शर्मा, दांता रामगढ़ से दुर्गेश निठरवाल और पुष्पेन्द्र कुमार, खंडेला से पंडित मुरारी लाल शर्मा और जितेन्द्र कुमार, नीम का थाना से अमर प्रजापति और राकेश दिलपुरा, श्रीमाधोपुर से मूल चंद और संजय कुमार, चोमू से श्रवण लाल शर्मा और कमल किशोर यादव को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसी तरह झुंझुनू लोकसभा में पिलानी से संदीप चेजारा और विक्रम पूनिया, सूरजगढ़ से हनुमान शर्मा और सुभाष कसाना, झुंझुनू से संदीप स्वामी और दिनेश पूनिया, मंडावा से विनोद साहू और राजेश कटारिया, नवलगढ़ से विक्रम कुमार और लोकेश सैनी, उदयपुरवाटी से मनजीत सिंह राठौड़ और मनोज जाट, खेतड़ी से प्रवीण गुर्जर और रोशन लाल, फतेहपुर से रणवीर गवारिया और महिपाल सिंह को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885475


