[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सराय में 1.25 करोड़ की लागत से बने 33 केवी जीएसएस का यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सराय में 1.25 करोड़ की लागत से बने 33 केवी जीएसएस का यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया लोकार्पण

अब किसानों को मिलेगी भरपूर बिजली सप्लाई : मंत्री खर्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

बाघोली : सराय में शनिवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) द्वारा निर्मित नवनिर्मित 33 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) का लोकार्पण यूडीएच मंत्री एवं पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख हर्षनी कुल्हरि, प्रधानपति रामनिवास खटाणा, चीफ इंजीनियर लक्ष्मण सिंह बुरड़क, अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा, अधिशासी अभियंता शंकरलाल सैनी, सहायक अभियंता मनफूल सिंह महरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष जतन कि शोर सैनी चंवरा, जयसिंहमाठ, बजरंगलाल, पवन जोशी, बसंत चौधरी, लीलाधर डूडी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजक धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सरपंच किरण देवी मीणा ने जिला प्रमुख हर्षनी कुल्हरि का अभिनंदन किया।

कार्यकर्ताओं ने मंत्री झाबर सिंह, जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी और शुभकरण चौधरी का स्वागत किया।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि “सराय में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बने इस जीएसएस से अब किसानों को भरपूर बिजली सप्लाई मिलेगी। सरकार बिजली का लोड कम करने के लिए नए जीएसएस खोलकर ग्रामीण क्षेत्रों को निर्बाध बिजली उपलब्ध करा रही है।”

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि “भाजपा सरकार में बिजली, पानी और अन्य विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। सरकार ने कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है, जिससे पानी की समस्या दूर होगी।”

चीफ इंजीनियर लक्ष्मण सिंह बुरड़क ने बताया कि “सराय का यह नया जीएसएस नीमकाथाना फीडर से जोड़ा गया है। इससे सराय, हरिपुरा, सुरपुरा, रामनगर, पापड़ा ढहर, मणकसास ढहर व चक जोधपुरा को बिजली सप्लाई दी जाएगी। इन गांवों की सप्लाई अब बाघोली जीएसएस से हटाकर नए स्टेशन से जोड़ी गई है, जिससे घरेलू व कृषि बिजली में बार-बार की कटौती से राहत मिलेगी।”

इससे पहले रामनगर (बाघोली) में सरपंच जतन किशोर सैनी ने मंत्री खर्रा, पूर्व विधायक चौधरी और जिला प्रमुख कुल्हरि का स्वागत किया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर महेंद्र सिंह मिठारवाल, रघुनाथ सैनी, किशनलाल सैनी (सहकारी समिति सदस्य), मालीराम, सरदारा राम, प्रभुभक्त, छाजूराम, नारायण, नेतराम, माधुराम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी, महेश सैनी, एक्सईएन शंकरलाल सैनी, एईएन मनफूल सिंह महरिया, बसंत चौधरी, पार्षद घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, सीताराम जांगिड़, संदीप सोनी, शंभूदयाल सैनी, देवीलाल चौधरी, टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा, भोमाराम सैनी, अशोक सैनी, हरीश दाधीच और द्वारका प्रसाद असवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles