[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

BSF जवान शहीद ओमप्रकाश रायका को श्रद्धांजलि:चूरू सांसद, सुजानगढ़ विधायक सहित कई नेता पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

BSF जवान शहीद ओमप्रकाश रायका को श्रद्धांजलि:चूरू सांसद, सुजानगढ़ विधायक सहित कई नेता पहुंचे

BSF जवान शहीद ओमप्रकाश रायका को श्रद्धांजलि:चूरू सांसद, सुजानगढ़ विधायक सहित कई नेता पहुंचे

चूरू : तेहनदेसर गांव में BSF जवान शहीद ओमप्रकाश रायका को श्रद्धांजलि दी गई। चूरू सांसद राहुल कस्वां, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व खनिज मंत्री खेमाराम मेघवाल और कृषि मंडी सुजानगढ़ के चेयरमैन नरपत गोदारा सहित कई लोग शहीद के घर पहुंचे।उपस्थित नेताओं और ग्रामीणों ने शहीद ओमप्रकाश रायका की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और दुख सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव की स्कूल और खेल मैदान का नाम शहीद ओमप्रकाश फौजी के नाम पर रखने तथा उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई। सांसद राहुल कस्वां और विधायक मनोज मेघवाल ने ग्रामीणों को प्रतिमा स्थापित होने के बाद उसकी चारदीवारी का निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने वालों में शंकरलाल स्वामी, खेताराम जाखड़, देवीसिंह, मुनीराम जाखड़, पुसाराम जाखड़, भवानी शंकर वैद्य, ओमप्रकाश खीचड़, अशोक जाखड़, श्रीराम जाखड़, डॉ. सुरजीत, रामेश्वर शमी, भैरुसिंह, अनवरलाल जाखड़ और अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles