[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बंद होटल से 5400 लीटर अवैध केमिकल जब्त:एनएच-52 रौही लूटाणा पर सादुलपुर पुलिस की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

बंद होटल से 5400 लीटर अवैध केमिकल जब्त:एनएच-52 रौही लूटाणा पर सादुलपुर पुलिस की कार्रवाई

बंद होटल से 5400 लीटर अवैध केमिकल जब्त:एनएच-52 रौही लूटाणा पर सादुलपुर पुलिस की कार्रवाई

सादुलपुर : सादुलपुर पुलिस ने एनएच-52 रौही लूटाणा पर स्थित एक बंद होटल से 5400 लीटर अवैध ज्वलनशील केमिकल जब्त किया है। यह कार्रवाई चूरू जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) के निर्देशन में की गई। केमिकल 28 ड्रमों में भरा हुआ था। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों, मिलावटी वस्तुओं और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी अभियान के तहत की गई। बीकानेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशों के अनुपालन में यह कदम उठाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ किशोरीलाल (RPS) और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटील (IPS) के पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी राजगढ़ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।टीम ने बंद होटल में संदिग्ध अवस्था में रखे 28 ड्रमों में भरे करीब 5400 लीटर ज्वलनशील पदार्थ को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह केमिकल किसने रखा था, कहां से लाया गया और इसका उद्देश्य क्या था।

Related Articles