[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि:पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण और रक्तदान कर शहीदों को किया याद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि:पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण और रक्तदान कर शहीदों को किया याद

पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि:पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण और रक्तदान कर शहीदों को किया याद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन मैदान में परेड के साथ-साथ सफाई अभियान, पौधरोपण और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस लाइन मैदान में एक विशेष परेड का आयोजन किया गया। इसके उपरांत, परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया और पौधरोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

पुलिस हेल्थ केयर सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अनेक जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी जय यादव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीबी अस्पताल की टीम ने शिविर में रक्त संग्रहित किया।

इस अवसर पर एसपी जय यादव ने वीर जवानों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर आज के पुलिसकर्मी भी हर परिस्थिति में देश और जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

कार्यक्रम में एएसपी सतपाल सिंह, डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, क्राइम ब्रांच के शंकरलाल, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, आरआई चैथमल, एलओ विजयपाल सिंह, मेंजर गिरधारीलाल, एसआई जगदीशराम और किशनाराम सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।

Related Articles