पिलानी पुलिस की दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की:पिलानी में अवैध गांजा बेचने और पीपली से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने का आरोपी पकड़ा
पिलानी पुलिस की दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की:पिलानी में अवैध गांजा बेचने और पीपली से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने का आरोपी पकड़ा
पिलानी : पिलानी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा बेचने और सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पिलानी से और दूसरे को पीपली से पकड़ा गया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया- एजीटीएफ झुंझुनू और पिलानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिलानी कस्बे से 236 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा गया। एजीटीएफ की सूचना पर पुलिस भूतनाथ मंदिर की तरफ बताए गए स्थान पर पहुंची।

मौके पर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्ण नायक बताया जिसकी उम्र 23 वर्ष है और वो पिलानी के वार्ड नंबर 20 का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 236 ग्राम गांजा बरामद हुआ। नायक गांजा रखने का कोई अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) नहीं दिखा सका। पुलिस ने अवैध गांजे को जब्त कर आरोपी कृष्ण नायक को गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य कार्रवाई में, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पीपली निवासी सावन 19 वर्ष ने सोशल मीडिया पर हथियार सहित अपनी फोटो का स्टेटस लगाया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। उसके पास से एक पिस्टलनुमा प्लास्टिक का लाइटर बरामद हुआ। डमी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885472


