[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-मलसीसर : छठवे दिन भी ग्रामीण पानी को तरसे,टैंकर से की जलापूर्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-मलसीसर : छठवे दिन भी ग्रामीण पानी को तरसे,टैंकर से की जलापूर्ति

छठवे दिन भी ग्रामीण पानी को तरसे,टैंकर से की जलापूर्ति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-मलसीसर : मलसीसर थाने के बास घासीराम गांव में प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के तहत की जा रही है खुदाई। खुदाई के दौरान पुरानी पानी की पाइप लाइन टूटी पाई गई, लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता से आज छठवे दिन भी नही बदली गई पाइप लाइन। अनूप कटारिया ने बताया कि पाइप लाइन नही बदलने पर एस डी एम को देंगे ज्ञापन।

इस मौके पर सुधीर, सुभाष, ललित,रामावतार,रोबिन, जयसिंह, नरेश, किशोर,प्रमोद, अभिषेक, राजकुमार, रूपेश निखिल, रजनीश सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles