[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सफाईकर्मी के बेटे का RPSC में चयन:पहले प्रयास में 837वीं रैंक हासिल की, विधायक ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सफाईकर्मी के बेटे का RPSC में चयन:पहले प्रयास में 837वीं रैंक हासिल की, विधायक ने किया सम्मान

सफाईकर्मी के बेटे का RPSC में चयन:पहले प्रयास में 837वीं रैंक हासिल की, विधायक ने किया सम्मान

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर के भाजपा जनसुनवाई केंद्र में रविवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RPSC) परीक्षा में सफल हुए आकाश का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आकाश ने अपने पहले ही प्रयास में 837वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने उन्हें सम्मानित किया।

आकाश के पिता उदयभान हठवाल गोठड़ा ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में संविदा पर सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां पूनम देवी सोफिया स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, जबकि ताऊ मुलचंद केसीसी प्रोजेक्ट में मजदूर हैं।

साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले आकाश ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी। उनके बड़े भाई विकास कुमार हठवाल ने केसीसी प्रोजेक्ट की ठेका कंपनी एसएमएस में असिस्टेंट स्टोर के पद पर नौकरी कर छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया। आकाश ने बताया कि कोचिंग की भारी फीस के कारण उन्होंने घर पर रहकर ही स्वयं पढ़ाई की और ऑनलाइन माध्यम से तैयारी की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा देनी चाहिए ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने वर्तमान समय को प्रतिस्पर्धा का युग बताते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने वालों को सफलता मिलने की बात कही। इस मौके पर विधायक गुर्जर ने आकाश का माल्यार्पण कर सम्मान किया।

समारोह में सुरेंद्र काजला, धर्मा पहलवान, राजेश दोचनियां, सतीश खारड़िया, ख्याली, रामकिशन शर्मा, सहीराम, अनिल, मुकेश, सुरेश खरखड़ा, आकाश, उदयभान, पूनम, विकाश, सनी, केवल चंद, जुगल किशोर, सावरमल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles