[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ:25 टीमें ले रहीं भाग, युवाओं से भागीदारी बढ़ाने का आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

पिलानी में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ:25 टीमें ले रहीं भाग, युवाओं से भागीदारी बढ़ाने का आह्वान

पिलानी में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ:25 टीमें ले रहीं भाग, युवाओं से भागीदारी बढ़ाने का आह्वान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : बिसाऊ शहर के निकटवर्ती गांव पिलानी के खेल मैदान में रविवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, नागौर, झुंझुनू और चूरू की 25 टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि सुभाष सांई, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हरलाल सिंह और उप सरपंच महेश शर्मा थे।

मुख्य अतिथि सुभाष सांई ने युवाओं को पारंपरिक खेलों से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। सांई ने सरकार से गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए कदम उठाने की अपील की।

उप सरपंच महेश शर्मा ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने और देश के महापुरुषों से प्रेरणा लेने की सलाह दी। कार्यक्रम की शुरुआत में पूजा पिलानिया ने अतिथियों का तिलकार्चन किया और फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।

आयोजन समिति के संजीव मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रिजाणी और बिसाऊ के बीच खेला गया। फाइनल मैच सोमवार को आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर संजीव मीणा, यशवंत ढाका, प्रमोद ढाका, जयप्रकाश ढाका, नरेंद्र ढाका, निवास, शिवकुमार, उमेद सिंह, नथूराम ढाका, सुभाष पिलानिया और सुभाष मास्टर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles