[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं में दीपावली स्नेह मिलन 21 अक्टूबर को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं में दीपावली स्नेह मिलन 21 अक्टूबर को

“एमआरपी है कमाल हो जाओ मालामाल” कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक के उपहार वितरित होंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं द्वारा इस वर्ष का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आगामी 21 अक्टूबर की शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष गणेश हलवाई ने बताया कि इस बार कार्यक्रम का आकर्षण रहेगा  “एमआरपी है कमाल, हो जाओ मालामाल”, जिसमें प्रतियोगिता के माध्यम से 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य के उपहार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सीए जिम्मी मोदी और राहुल जगनानी द्वारा किया जाएगा। समिति उपाध्यक्ष रवि गुप्ता मुख्य संयोजक होंगे, जबकि सहसंयोजक डॉ. मुकेश अग्रवाल और सीए आयुष गुप्ता रहेंगे।

कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक

समारोह में वितरित किए जाने वाले उपहारों के प्रायोजक रहेंगे केसरदेव, हनुमान बक्स तुलस्यान, बालकिशन केडिया, रमेश कुमार अग्रवाल (राजा साहब वाले), उत्तम अशोक कुमार तुलस्यान, स्व. विजय भारती परिवार, रमाकांत मोहनलाल तुलस्यान, कमल केडिया, अशोक कुमार संत कुमार केडिया और एक गुप्त अग्रबंधु।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश जलान और विशिष्ट अतिथि विभा खेतान होंगी। समारोह के पश्चात अग्र प्रसाद का आयोजन होगा, जिसके प्रायोजक समिति अध्यक्ष गणेश हलवाई रहेंगे।

तैयारियों में जुटी टीम

कार्यक्रम की सफलता के लिए मंत्री अजीत राणा सरिया, उपाध्यक्ष आशीष तुलस्यान, संदीप गोयल, उप मंत्री रवि गुप्ता, लोकेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष रितेश सिंघानिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। समिति मंत्री अजीत राणा सरिया ने सभी अग्रबंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस स्नेह मिलन को सफल बनाएं।

Related Articles