[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में 2.95 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें:राज्य सरकार ने 12 किलोमीटर की 7 सड़कों को दी स्वीकृति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में 2.95 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें:राज्य सरकार ने 12 किलोमीटर की 7 सड़कों को दी स्वीकृति

खेतड़ी में 2.95 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें:राज्य सरकार ने 12 किलोमीटर की 7 सड़कों को दी स्वीकृति

खेतड़ी : खेतड़ी में सड़कों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 2.95 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस राशि से कुल 12 किलोमीटर लंबी सात सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के लोगों को क्षतिग्रस्त मार्गों से होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।

विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि स्वीकृत सड़कों में संपर्क सड़क से जुझारपुर (2.50 किमी, 61 लाख रुपए), शिमला से बदोपुर हरियाणा सीमा तक (2.50 किमी, 61.50 लाख रुपए), त्यौंदा से बाडलवास तक (2 किमी, 50 लाख रुपए), ढाणी भैरावाली से पदेवा तक (1 किमी, 21 लाख रुपए), कापर शिमला सड़क से मानोता खुर्द तक (1 किमी, 24 लाख रुपए), चिरानी बस स्टैंड से कुरंड तक (1.60 किमी, 39 लाख रुपए) और बडाऊ से ढाणी लेसवा सड़क (1.60 किमी, 39 लाख रुपए) शामिल हैं।

क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके थे। सड़कों की स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्र के लोगों ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने आश्वासन दिया है कि इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा।

इसके अलावा, विधायक गुर्जर ने खेतड़ी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने, खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन का विस्तार करने और पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए रीको औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की मांग भी की है, जिसके लिए बजट जारी किया गया है।

Related Articles