[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

8 दिन बाद अपनी मां के पास पहुंची मासूम:अपने ढाई साल की बेटी का किडनैप कर ले गया था पिता; CCTV में कैद हुई थी वारदात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

8 दिन बाद अपनी मां के पास पहुंची मासूम:अपने ढाई साल की बेटी का किडनैप कर ले गया था पिता; CCTV में कैद हुई थी वारदात

8 दिन बाद अपनी मां के पास पहुंची मासूम:अपने ढाई साल की बेटी का किडनैप कर ले गया था पिता; CCTV में कैद हुई थी वारदात

झुंझुनूं : शहर में ढाई साल की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस को 8 दिन बाद बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना पुलिस ने बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर लिया है। यह वही बच्ची है जिसे पिछले गुरुवार को उसके ही पिता ने घर के बाहर से उठा लिया था। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी पिता अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

वारदात झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 56, रानी सती रोड स्थित जमात के मोहल्ले की है। लास्ट गुरुवार दोपहर करीब दो बजे घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची अचानक लापता हो गई थी। मां आकांक्षा सोनी कुछ देर के लिए घर के अंदर गई थीं। जब लौटकर बाहर आईं तो बच्ची नजर नहीं आई। परिजनों ने पहले आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो सामने आया कि बच्ची को उसका ही पिता हेमंत सोनी गोद में उठाकर ले गया है।

झुंझुनूं में गांधी चौक क्षेत्र में 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे डेढ़ साल वंशिका अपने ननिहाल में खेल रही थी।
झुंझुनूं में गांधी चौक क्षेत्र में 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे डेढ़ साल वंशिका अपने ननिहाल में खेल रही थी।

सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी वारदात

फुटेज में साफ दिखा कि हेमंत सोनी घर के पास पहुंचता है, बच्ची को गोद में उठाता है और बिना किसी को बताए गली से बाहर चला जाता है। कुछ ही पलों में वह कैमरे की रेंज से ओझल हो जाता है। परिवार ने यह वीडियो देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज जब्त कर ली और आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता आकांक्षा सोनी ने अपने पति हेमंत सोनी निवासी महलाना बास (राजगढ़, चूरू) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि हेमंत पहले भी कई बार बच्ची को छीनने की धमकी दे चुका था और घरेलू विवाद के चलते वह पिछले दो वर्षों से अपनी मायके झुंझुनूं में रह रही हैं।

हेमंत ने मासूम को पीछे से गोद में उठाया और लेकर वापस उसी दिशा में भाग गया।
हेमंत ने मासूम को पीछे से गोद में उठाया और लेकर वापस उसी दिशा में भाग गया।

शादी के बाद से चल रहा था विवाद

आकांक्षा की शादी 28 नवंबर 2022 को हेमंत सोनी से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आकांक्षा ने पुलिस को बताया कि पति आए दिन मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। कई बार उसने बच्ची को अपने साथ ले जाने की धमकी दी थी। इसी कारण आकांक्षा अपनी मायके में रह रही थीं, जबकि दोनों के बीच का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

ननिहाल में बच्ची के किडनैप की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
ननिहाल में बच्ची के किडनैप की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

आठ दिन तक पुलिस की दबिश, आरोपी फरार

घटना के बाद पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद करने के लिए विशेष टीम गठित की। एएसआई संत कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के तारानगर, राजगढ़ और चूरू स्थित संभावित ठिकानों पर लगातार आठ दिन तक दबिश दी। तकनीकी साधनों और मानव सूचना स्रोतों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलता रहा।

थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की लोकेशन कई बार बदली और वह जानबूझकर पुलिस से बचता रहा। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

पुलिस दबाव में परिजनों ने थाने में पेश की बच्ची

लगातार दबिश और बढ़ते दबाव के बीच शनिवार को आरोपी के परिवार वाले बच्ची को लेकर झुंझुनूं कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है। वहां से बच्ची को उसकी मां आकांक्षा सोनी के सुपुर्द किया जाएगा।

मां की आंखों में राहत, मगर डर कायम

बच्ची के मिलने के बाद मां आकांक्षा की आंखों में राहत और भय दोनों झलक रहे थे। उन्होंने कहा- आठ दिन तक मैं हर रात डर में जी रही थी। मुझे लगने लगा था कि शायद अब कभी अपनी बेटी को नहीं देख पाऊंगी। मैं चाहती हूं कि पुलिस मेरे पति को जल्द गिरफ्तार करे, ताकि वह दोबारा मेरी बेटी के पास न पहुंच सके।

थाना अधिकारी बोले — आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा

थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर अपराध है। बच्ची अब सुरक्षित है, लेकिन आरोपी को कानून के हवाले करना हमारी प्राथमिकता है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।”

Related Articles