[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवलावास में ग्रामीणों को मिले पट्टे:मौके पर मिला समस्या का समाधान, पर्यावरण संरक्षण का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

देवलावास में ग्रामीणों को मिले पट्टे:मौके पर मिला समस्या का समाधान, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

देवलावास में ग्रामीणों को मिले पट्टे:मौके पर मिला समस्या का समाधान, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पचेरी : पचेरी के ग्राम पंचायत देवलावास में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता सरपंच तुलाराम मेघवाल ने की। बुहाना पंचायत समिति के प्रधान हरिकिशन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधान यादव ने पात्र ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया।

देवलावास में ग्रामीण सेवा शिविर में प्रधान ने पौधारोपण किया।
देवलावास में ग्रामीण सेवा शिविर में प्रधान ने पौधारोपण किया।

विशिष्ट अतिथियों में तहसीलदार बजरंग लाल जाखड़, विकास अधिकारी अशोक कुमार दौचानिया, सहायक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव और कनिष्ठ सहायक विरेंद्र कुमार शामिल थे। राजस्व, पंचायत राज, कृषि और सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न विभागीय सुविधाओं का लाभ उठाया, जिससे उन्हें कई समस्याओं का समाधान मिला।

Related Articles