दीपक ठोलिया को RAS में 85वीं रैंक:IIT कानपुर से इंजीनियर अब बने प्रशासनिक अधिकारी, पिता का सपना पूरा
दीपक ठोलिया को RAS में 85वीं रैंक:IIT कानपुर से इंजीनियर अब बने प्रशासनिक अधिकारी, पिता का सपना पूरा
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के उरिका गांव के दीपक ठोलिया ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2023 परीक्षा में 85वीं रैंक हासिल कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। IIT कानपुर से ग्रेजुएट दीपक वर्तमान में विप्रो कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।
दीपक ने पूरा किया पिता का सपना
दीपक ठोलिया ने पिता बन्ने सिंह ठोलिया के सपने को पूरा किया है। पिता वाटर बॉक्स में पंप चालक के रूप में कार्यरत थे। एक साल पहले पिता का निधन हो गया था। दीपक बताते हैं कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि बेटा “बड़ा अधिकारी” बने और समाज के लिए काम करे।
IIT कानपुर से इंजीनियर
दीपक ने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और बाद में विप्रो में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी शुरू की। लेकिन उनका सपना था राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज की सेवा करना था।
दीपक ने कहा- पिता प्रेरणा थे
दीपक ने कहा, “मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं कुछ ऐसा करूं जिससे समाज को फायदा हो। उनकी प्रेरणा और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने मुझे यह मुकाम दिलाया।” दीपक की सफलता की खबर से उरिका गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दीपक की मां सरोज देवी गृहिणी हैं, जबकि पत्नी अमिता AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। भाई मंजीत, पुनीत, प्रतीक, मनीषा और पूजा दीपक की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
गांव के रणवीर सिंह ठोलिया, डॉ. हरेंद्र धनखड़, दिनेश लाम्बा, अक्षय मान और अनिल ढाका ने दीपक को बधाई दी। दीपक की सफलता ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, धैर्य और दिशा हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930534

