चिड़ावा नर्सिंग अधिकारी से मारपीट मामला, स्टाफ ने किया प्रदर्शन:BCMO पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
चिड़ावा नर्सिंग अधिकारी से मारपीट मामला, स्टाफ ने किया प्रदर्शन:BCMO पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
चिड़ावा : चिड़ावा उप जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी (एसडीएम) नरेश सोनी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। यह विरोध एक नर्सिंग अधिकारी पर मारपीट और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) पर दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर है।
अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने 15 अक्टूबर, 2025 को पिलानी रोड स्थित कबूतरखाना से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 29 सितंबर, 2025 को राजकीय उप जिला अस्पताल के स्टोर प्रभारी एवं नर्सिंग ऑफिसर महेश गजराज के साथ एसटीए पद पर कार्यरत राजेंद्र सिंह ढाका ने गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे महेश गजराज के हाथ और कंधे में फ्रैक्चर हो गया।

स्टाफ ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तेजपाल कटेवा पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जब घायल कर्मचारी का इलाज चल रहा था और राजेंद्र सिंह ढाका को समझाया जा रहा था, तभी डॉक्टर कटेवा ने महिला कर्मचारी इंद्रावती की ओर उंगली दिखाते हुए अपशब्द कहे और धमकी दी। अगले दिन, 30 सितंबर को डॉक्टर कटेवा ने महिला कर्मचारी के घर जाकर स्थानांतरण की धमकी भी दी।
कर्मचारियों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, इसलिए उन्होंने दो दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है, ताकि क्षेत्र के मरीजों को असुविधा न हो।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930585

