सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस मनाया जाता है
जवाब – 14 अक्टूबर
सवाल – हाल ही में 2025 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया
जवाब – जोएल मोकिर, फिलिप एगियॉन और पीटर हॉविट
सवाल – हाल ही में किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विदेशी भाषा प्रशिक्षण पहल CM-FLIGHT का शुभारंभ किया
जवाब – असम
सवाल – किसे 2025-26 सत्र के लिए बिहार रणजी ट्रॉफी टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है
जवाब – वैभव सूर्यवंशी
सवाल – वित्त आयोग क्या है
जवाब – पंचवर्षीय निकाय
सवाल – वेल्ड नामक घास का मैदान कहाँ पाया जाता है
जवाब – दक्षिण अफ्रीका
सवाल – ‘श्री राम फर्टीलाईजर्स’ कारखाना कहाँ है
जवाब – कोटा
सवाल – टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ युद्ध करते हुए कब वीरगति प्राप्त की
जवाब – 1799 ई.
सवाल – कामसूत्र के लेाक कौन हैं
जवाब – वात्स्यायन