5000 रुपए का इनामी पकड़ा:राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का था आरोप, सदर थाना पुलिस की कार्रवाई
5000 रुपए का इनामी पकड़ा:राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का था आरोप, सदर थाना पुलिस की कार्रवाई
झुंझुनूं : सदर थाना पुलिस ने 5000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी करीब एक साल से फरार था।आरोपी पर राजकार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप था। पुलिस ने आरोपी को निरूद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सम्प्रेषण गृह में भेज दिया गया। थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि यह मामला राजकार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित है।
आरोपी उस समय विधि से संघर्षरत किशोर के रूप में गिरफ्तार किया गया था। उसे किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सम्प्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। आरोपी की फरारी के चलते माननीय न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
थाना सदर पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लगातार सूचना एकत्रित कर निगरानी रखी गई। मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी पुलिस थाना कोतवाली और बिसाऊ क्षेत्र में दर्ज अन्य मामलों में भी वांछित है।