[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में निःशुल्क न्यूरो-ऑर्थो स्पाइन शिविर का आयोजन, 100 से अधिक मरीजों की जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में निःशुल्क न्यूरो-ऑर्थो स्पाइन शिविर का आयोजन, 100 से अधिक मरीजों की जांच

नवलगढ़ में निःशुल्क न्यूरो-ऑर्थो स्पाइन शिविर का आयोजन, 100 से अधिक मरीजों की जांच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक  ​

नवलगढ़ : ​न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल, सीकर की ओर से रविवार को मकतब फलाह ईदगाह, मोहल्ला आथुना, मदिना मस्जिद, नवलगढ़ में विशाल निःशुल्क न्यूरो, ऑर्थो, स्पाइन, ट्रॉमा एवं फ्रैक्चर शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क परामर्श व उपचार संबंधी मार्गदर्शन दिया। शिविर में डॉ. सीताराम रणवां (न्यूरोसर्जन) — एम.एस.एम.एस. हॉस्पिटल, जयपुर एवं गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, दिल्ली से, तथा डॉ. नाहर सिंह (ऑर्थोपेडिक सर्जन) — पूर्व विभागाध्यक्ष, एस.के. मेडिकल कॉलेज, सीकर की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं।

इस दौरान सिर, गर्दन, रीढ़, कमर, घुटने और जोड़ों के दर्द, फ्रैक्चर व अन्य हड्डी रोगों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर के सफल संचालन में माजिद खत्री, मोहम्मद खत्री, आसिफ तंवर, अंकित सैनी, आलिम, फारिश नवलगढ़, वासिद गांधी, समीर खत्री, सोयब भाटी, असद डायमंड एवं पार्षद अदनान खत्री का विशेष सहयोग रहा।

आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की निःशुल्क परामर्श सेवाएँ उपलब्ध कराना था।

Related Articles