मां-4 बच्चों का शव लेने दूसरे-दिन भी कोई नहीं आया:पति, मां और भाई कर चुके इनकार; फ्लैट में सड़ी हालत में मिली थीं लाशें
मां-4 बच्चों का शव लेने दूसरे-दिन भी कोई नहीं आया:पति, मां और भाई कर चुके इनकार; फ्लैट में सड़ी हालत में मिली थीं लाशें

सीकर : सीकर में एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया था। 20 घंटे से ज्यादा समय से शव एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखे हैं। महिला की मां-भाई और पहले पति के परिवार ने शनिवार को शव लेने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने दूसरे पति को भी कॉल किया था। उसने पुलिस को कहा था कि मां बीमार है, वह रविवार सुबह आएगा। लेकिन वह भी नहीं आया। अब पुलिस खुद पोस्टमॉर्टम करवाएगी।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि खाने की किसी चीज में जहर मिलाकर परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया है। पुलिस ने खाने की वस्तुओं सहित अन्य चीजों के सैंपल लिए हैं। इसके आधार पर जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। उसके बेटा-बेटी भी सोशल मीडिया पर रील और फोटो अपडेट करते रहते थे।
फ्लैट में सड़ चुकी थीं लाशें
सदर थाना इलाके में अनिरुद्ध रेजिडेंसी के फ्लैट में शनिवार को मुंडवाड़ा निवासी किरण देवी उर्फ पिंकी (40), उनके तीन बेटे सुमित (18), आयु (4), अविनाश (2.5) और बेटी स्नेहा (13) की लाश पड़ी मिली थी। जो सड़ चुकी थीं। फ्लैट एक सप्ताह से ज्यादा समय से बंद था। उससे बदबू आ रही थी। पड़ोसियों के सूचना देने पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस को फ्लैट से जहर के 8 यूज किए हुए पैकेट, लिक्विड जहर की एक शीशी भी मिली थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे सभी शव एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए थे।
मां और चारों बच्चे वीडियो में खुद करते थे एक्ट
किरण ने करीब डेढ़ साल पहले यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था। वह मारवाड़ी कॉमेडी के अलग-अलग वीडियो अपलोड करती थी। इसमें वह और उसके चारों बच्चे रोल प्ले करते थे। किरण सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपने डांस के वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती थी।
किरण का बेटा सुमित और बेटी स्नेहा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। वह भी रील और फोटो अपलोड करते रहते थे। स्नेहा को गेमिंग का भी शौक था। उसने इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट बना रखे थे। इस पर वह PUBG गेम के वीडियो अपलोड करती थी।

घर से भागकर की थी पहली शादी
किरण ने साल 2006 में अपने गांव के ही नेमीचंद से लव मैरिज की थी। दोनों के एक बेटा सुमित और बेटी स्नेहा थी। मुंडवाड़ा गांव के लोगों ने बताया कि किरण और नेमीचंद कई बार साथ में खेत पर काम करने के लिए जाते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई थी। इस बात का पता जब किरण के घरवालों को लगा तो उन्होंने किरण का रिश्ता तय कर दिया था। लेकिन किरण ने घर से भागकर नेमीचंद से शादी कर ली। 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।
प्राइवेट स्कूल के टीचर से की शादी
इसके बाद किरण प्राइवेट स्कूल के टीचर शैलेश निवासी झुंझुनूं के साथ रहने लगी थी। दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे आयु और अवनीश थे।। पिछले साल किरण ने पति शैलेश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस जांच में मामला झूठ पाया गया था। इसके बाद शैलेश ने भी किरण से दूरियां बना ली थी। वह भी एक साल से किरण के संपर्क में नहीं था। तब से किरण बच्चों के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी।
पुलिस कराएगी पोस्टमॉर्टम
सदर थाना इंस्पेक्टर इंद्रराज मरोड़िया ने बताया- दोनों पति और परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने को तैयार नहीं हैं। इसलिए अब पुलिस खुद ही पोस्टमॉर्टम करवाएगी। आज ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया हो सकती है ।