झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान:संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन व धरना चौथे दिन भी रहा जारी
खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान:संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन व धरना चौथे दिन भी रहा जारी


पोस्टकार्ड अभियान शुरू
जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया। समिति के पदाधिकारी दिनेश सोनगरा ने बताया कि पहले दिन मुख्यमंत्री के नाम 11सौ पोस्टकार्ड भेजकर खेतड़ी को जिला बनाने की मांग की गई है। पोस्टकार्ड प्रत्येक गांव- ढाणी, शिक्षण संस्थानों आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजे जाएंगे।
प्रधान मनीषा गुर्जर ने दिया समर्थन
पंचायत समिति प्रधान मनीष गुर्जर ने शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचकर खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने भी खेतड़ी को जिला बनाने का मुद्दा उठाएंगे। इस मौके पर सरपंच रोहतास गुर्जर, सरपंच गोपीराम गुर्जर, कृष्ण बाडलवास, संजय गुर्जर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।