झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : केसीसी की दशा सुधारने की मांग:केसीसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
केसीसी की दशा सुधारने की मांग:केसीसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

केसीसी में रोजगार की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखते युवा।
सिंघाना कस्बे के नरेश कुमावत, धीरज जांगिड़, अनिकेत यादव, संदीप, रोहताश मीणा, नीतेश ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि केसीसी भारत सरकार का सबसे बड़ा उपक्रम था। यहां पर सबसे ज्यादा तांबे का उत्पादन होता है। लेकिन नई तकनीकी के साथ कार्य नहीं करने की वजह से केसीसी प्लांट दुर्दशा का शिकार होता जा रहा है। केसीसी प्लांट की दयनीय स्थिति होने से रोजगार भी छीनते जा रहे हैं। अगर सरकार इस पर पुन: ध्यान दें तो केसीसी प्लांट के अच्छे दिन वापस लौट सकते हैं। इसके साथ ही कई रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। युवाओं ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि केसीसी प्लांट के जरिए सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है।