जिले में चल रहे सहकार सदस्यता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने ली बैठक
जिले में चल रहे सहकार सदस्यता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने ली बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर जिले में सहकारिता विभाग की चल रही सहकारी संस्थाओ में सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत आज जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय चूरू में बैठक हुई जिसमें सहकारी संस्थाओं में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार जिले में 02 अक्टुबर से 25 अक्टुबर तक चल रही सहकारी विभाग की सहकारी संस्थाओं में सदस्यता अभियान के तहत जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगो को सहकार की उपयोगिता बताकर उन्हे इस अभियान से जोड़ा जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता अभियान पूर्णमनोयोग से चल रहा है। केन्द्रिय सहकारिता मंत्री अमित शाह इस मंत्रालय का नेतृत्व कर रहे है और गांव से लेकर शहर एवम् कस्बे से लेकर ढाणी तक सहकारिता अभियान को मजबूती देने के लिए कार्य किया जा रहा है।
उन्होने आज की व्यवस्था में सहकार अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुऐ कहा कि इस योजना से समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने अल्प अंशदान से बड़ा कार्य खड़ा करने में सक्षम है इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। उन्होने कहा कि सहकारिता अभियान से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वदेशी अपनाओं अपील का भी काफी प्रभाव पड़ा है। इस अवसर सहकारिता आंदोलन सदस्यता अभियान के जिला संयोजक फतेहचन्द सोती ने कहा कि सहकारिता का अभियान जहां देश को अर्थव्यवस्था की दृष्टि से मजबूती प्रदान करता है वही इससे जुड़े हुऐ सदस्यो को भी आर्थिक संबल मिलता है और उनके मन में राष्ट्र के विकास में योगदान की अनुभूति होती है।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत शीर्ष संस्थान जैसे भूमि विकास बैक, होलसेल भण्डार, क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्यता हेतु कार्यक्रम पुरे जिले भर में चलाया जा रहा है। जिसके लिए कार्यकर्ताओ को दायित्व प्रदान किये गये है। इस अवसर पर जिला महांमंत्री अभिषेक चोटिया, भण्डार चेयरमेन मोहनलाल गढ़वाल, सहकारिता आंदोलन सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक योगेश तिवाड़ी,भाजयुमो जिला महामंत्री जयपाल सिंह टकणेत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।