बठिंडा वाले जिन्देशाह मदार के गद्दीनशीं पीर हाजी अनवार अली शाह की वफात
बठिंडा वाले जिन्देशाह मदार के गद्दीनशीं पीर हाजी अनवार अली शाह की वफात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर हाजन मस्जिद के पास बठिंडा वाले जिन्देशाह मदार सिल शिले के पीर हाजी अनवार अली शाह के वफात होने पर, उनके आस्ताने गद्दी अली मोहम्मद शाह पर चूरू जिले भर से उनके चाहने वालों ने बैठक में मगफिरत के लिए दुवाएं की गई । आस्ताना के सदर ज़ाकिर झरियावाला ने बताया कि पीर हाजी अनवार अली शाह , जिन्देशाह मदारिया गद्दी पर आसीन थे ,आपके चाहने वालों देश व प्रदेश ही नहीं विदेशों में उनके मुरीद थे (शिष्य) झरियावाला ने बताया दुवाएं क़ुरआन खानी में व्यवस्था लंगर की महाराष्ट्र हज कमेटी सदस्य क़ाज़ी शकील उनके मुरीद की तरफ़ से की गई ।
इस अवसर पर आलिम, मौलाना लियाकत अली, बगड़ दरगाह पीर दीन मोहम्मद शाह, बाबा शमशुद्दीन, बाबा मुस्लिम, चमन भींचर, काज़ी अल्ताफ़ हुसैन, काज़ी शकील, कॉम काजियान सदर संजय भाटी, चूरू जिला अंजुमन अल शबाब जमील चौहान,आमीन दिलावर खानी, धोलू, रमजान खान, हिदायत खान, मुंशी खान, मोहम्मद सलीम , चांद नूर खोखर,हाजी फैजलहक, इदरीश खान नारू, एडवोकेट इकबाल, तौफीक, उस्मानगनी खान, कादरी साहब आदि ने शिरकत की कुराने पाक की तिलावत की गई ओर दुवाएं की गई ।