चूरू के रतनगढ़ में संगठन सृजन अभियान की पहली बैठक आयोजित
चूरू के रतनगढ़ में संगठन सृजन अभियान की पहली बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतनगढ़ : एआईसीसी पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने की जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से चर्चा कर की राय सुमारी। केंद्रीय पर्यवेक्षक के साथ पीसीसी पर्यवेक्षक हाकम अली खान, डॉ. राजेंद्र मुंड, रामनिवास इत्यादि ने भी की राय सुमारी। एनएसयुआई एवं युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय संयोजक रह चुके तथा वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बीकानेर प्रभारी एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने चूरू जिला कांग्रेस कमेटी में जिला अध्यक्ष पद पर की दावेदारी पेश। एआईसीसी की ओर से चूरू आएं केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चौपड़ा के समक्ष की दावेदारी पेश। आज दावेदारी पेश करने करने वाले दावेदारों में एडवोकेट सद्दाम हुसैन सब से कम आयु तथा सर्वाधिक शैक्षणिक योग्यता वाले हैं दावेदार। एडवोकेट सद्दाम हुसैन अब तक पांच युजी ओर पांच पीजी कर चुके हैं तथा आगे की पढ़ाई अभी भी निरन्तर जारी।एडवोकेट सद्दाम हुसैन एनएसयुआई एवं युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ साथ रह चुके हैं मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तरप्रदेश राज्य के रह चुके हैं प्रदेश प्रभारी। वर्ष 2023 में तत्कालीन गहलोत सरकार ने किया था राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार से सम्मानित तथा इससे पूर्व भी हो चुके हैं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर पर सम्मानित।