अमृता हॉट में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन
विख्यात कवियों ने किया काव्य पाठ

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय के शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में चल रहे अमृता हाट में शनिवार को कवि सम्मेलन के दौरान विख्यात कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में केशरदेव मारवाड़ी, डॉ शुभम त्यागी, हरीश हिंदुस्तानी, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह इस्लामपुर के हनान ने अपनी रचनाएं पेश की।
कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप पर जय पब्लिक स्कूल के निदेशक उमेश कस्बा, कमलकांत शर्मा, प्यारेलाल ढकिया,एग्रीकल्चर के डिप्टी डायरेक्टर शीशराम जाखड़, हनुमानगढ़ आईसीडीएस की डिप्टी डायरेक्टर ज्योति रेपसवाल, चूरू के एडिशनल डायरेक्टर राजेंद्र, अमिता गेट, राजकुमार बेर, पूजा कस्वा, उषा कुलहरी, मनोज स्वामी, गोविंद सैनी, सुनीता सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इससे पहले शनिवार को दोपहर में तीन टांग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें संगीता लक्ष्मी प्रथम, शिवानी सिमरन सेकंड, पपीता सरिता तृतीय स्थान पर रही।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने बताया कि रविवार को दोपहर में रस्साकस्सी प्रतियोगिता तथा शाम को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।