[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में 2 करोड़ की टंकी तैयार, पानी एक बूंद भी नहीं: ग्रामीण टैंकरों पर निर्भर, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में 2 करोड़ की टंकी तैयार, पानी एक बूंद भी नहीं: ग्रामीण टैंकरों पर निर्भर, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों को 500 रुपए में टैंकर मंगवाना पड़ रहा, महिलाएं सिर पर मटका ढोने को है मजबूर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर ग्राम पंचायत के सेडूका की ढाणी में जल जीवन मिशन के तहत 2 करोड़ रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी एक साल पहले तैयार हो चुकी है, लेकिन ग्रामीणों को अब तक पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पाई है। घर-घर जल योजना के तहत कनेक्शन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।जसरापुर में उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइपलाइन जोड़ने व बिछाने के लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी। वार्ड नंबर 15 स्थित सेडूका की ढाणी में उच्च जलाशय और पाइपलाइन निर्माण स्वीकृत किया गया था। चार लाख लीटर क्षमता वाली यह टंकी जी.ए. इंफ्रा कम्पनी की लापरवाही के कारण पानी से भरी होने के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंचा रही है।

पेयजल संकट के चलते ढाणी के लोगों को 500 रुपए में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। पशुओं के लिए भी अलग से टैंकर डलवाने पड़ते हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों की महिलाएं दूर से सिर पर मटका ढोकर पानी लाने को मजबूर हैं, जिससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।जसरापुर की सेडूका की ढाणी, कोठी की ढाणी, छावड़ियों का कुआं, डोबड़ा की ढाणी, सीतासिंह की ढाणी, लखजी की ढाणी, माताजी की ढाणी, रामा की ढाणी और तेजसिंह की ढाणी में पाइपलाइन तो बिछाई गई है, लेकिन घरों में कनेक्शन नहीं दिए गए हैं।

ग्रामीणों ने उच्च जलाशय से नियमित जल आपूर्ति शुरू कर पाइपलाइन के जरिए प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण विक्रम सिराधना ने समस्या को प्रमुखता से उठाया। हवलदार ग्यारसीलाल सेडूका और मुकेश सिराधना ने बताया कि करीब 11 ढाणियों के लोग एक साल से पानी के संकट से जूझ रहे हैं। कनेक्शन न होने से महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक परेशान हैं।

इस दौरान सांवल राम सेडूका, रामकुमार, बंसाराम, धर्मपाल, धर्मेंद्र, रूपचंद गुरुजी, ओनाड़, कुरड़ाराम, विनोद, मनीराम भड़ाना, बंसी सिराधना सहित छोटी देवी, संतोष देवी, आंची देवी, सुवा देवी, तीजा देवी, धापा देवी, विमला देवी और भलड़ी देवी सहित कई महिलाएं भी मौजूद थीं और उन्होंने जल्द पानी आपूर्ति शुरू करने की मांग की।

इनका कहना है:
जी. ए. इंफ्रा कंपनी के इंजीनियर मधुसूदन ने बताया कि टंकी में पानी डालकर टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि फसल खड़ी होने के कारण कुछ कनेक्शन लगाने में समय लगा। अधिकांश ढाणियों में कनेक्शन कर दिए गए हैं और शेष कनेक्शन भी जल्द जोड़कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles