सिंघाना के 10 स्टूडेंट जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता:विज्ञान मेला, जूडो और वाद-विवाद में आया प्रथम स्थान
सिंघाना के 10 स्टूडेंट जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता:विज्ञान मेला, जूडो और वाद-विवाद में आया प्रथम स्थान

सिंघाना : राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सिंघाना में विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विज्ञान मेला, जूडो और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में स्कूल के चार विद्यार्थियों – नीरज, हिमांशु, देवांशी और काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 69वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में ललित, वंदना, अनु, रितिका और अमित ने भी जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती।
इसी के साथ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता की जिला स्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा में स्टूडेंट अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। अनुष्का का चयन दस दिवसीय भारत दौरे के लिए भी हुआ है। स्कूल परिसर में इन सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल सुशीला डांगी ने स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और अन्य स्टूडेंट्स को भी उनका अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन बलबीर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा शिक्षा विभाग से सतीश रहे। अध्यक्षता प्रिंसिपल राजेश सोमरा ने की। इस अवसर पर मुक्ता नागर, पिंकी, नरेंद्र, वाइस प्रिंसिपल राजेश कुमार, राजकुमार, वाइस प्रिंसिपल संगीता, विजयलक्ष्मी, विमला, अनिता जांगिड़, सोमवीर, बलवीर सिंह, योगेंद्र कुमार, दीपक कुमार, इंदू, दर्शना, संजू, पार्वती, भावना, मनीषा और पुष्करमल सहित कई टीचर्स और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।