पारेवड़ा राजकीय बालिका विद्यालय में 9 पद खाली:प्रिंसिपल सहित शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित, ग्रामीणों ने दी चेतावनी
पारेवड़ा राजकीय बालिका विद्यालय में 9 पद खाली:प्रिंसिपल सहित शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

साण्डवा : साण्डवा के गांव पारेवड़ा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस सत्र से ही शिक्षकों के 9 पद रिक्त पड़े हैं। इन रिक्तियों के कारण विद्यालय में अध्ययनरत 216 छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय में कुल 11 विभिन्न पद खाली हैं, जिनमें वरिष्ठ शिक्षक अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के एक-एक पद शामिल हैं। इसके अलावा, लेवल 2 अंग्रेजी, लेवल 2 गणित व विज्ञान, और लेवल 1 के भी एक-एक शिक्षक का पद रिक्त है। कनिष्ठ सहायक और कक्षा 4 का एक-एक पद भी काफी समय से खाली पड़ा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अध्यापकों की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।