[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी में विज्ञान के नए आयाम दिखे:266 स्टूडेंट्स ने भाग लिया, 8 मॉडल हुए राज्य स्तर के लिए चयनित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी में विज्ञान के नए आयाम दिखे:266 स्टूडेंट्स ने भाग लिया, 8 मॉडल हुए राज्य स्तर के लिए चयनित

इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी में विज्ञान के नए आयाम दिखे:266 स्टूडेंट्स ने भाग लिया, 8 मॉडल हुए राज्य स्तर के लिए चयनित

चूरू : चूरू के पीएमश्री गर्वमेंट बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड साइंस प्रदर्शनी का समापन हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलेभर के विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीक और नवाचार पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।

266 विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार पूनिया ने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 266 विद्यार्थियों का चयन उनके मॉडल प्रदर्शन के लिए किया गया था। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा दक्षता, कृषि सुधार और तकनीकी नवाचार जैसे विषयों पर अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए।

8 मॉडल हुए राज्य स्तरीय चयन के लिए चयनित

प्रदर्शनी में कई नवाचारी मॉडलों ने ज्यूरी को प्रभावित किया। इनमें स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान नैयासर के जयदेव, केशर देवी सोती आविम चूरू के राघव शर्मा, राउमावि जयसंगसर के गजानंद शर्मा, राउमावि नं.4 सरदारशहर की सिधि राजोतिया, राउमावि गुड़ावाड़ी की स्वाति, राउमावि गाजुसर की धापु कंवर, राउप्रावि ढाणी ज्योति और राउमावि पंडरेऊ टीबा के राहुल के मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए।

ज्यूरी ने की बारीकी से जांच

मॉडलों का अवलोकन राज्य स्तरीय ज्यूरी सदस्य शिवानी सिंह और स्थानीय ज्यूरी हेमंत वर्मा, गायत्री प्रजापत, अंबिका चाहर और रमाकांत ने किया। ज्यूरी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की।

टीमवर्क से सफल हुआ आयोजन

प्रदर्शनी के सफल संचालन में राकेश कपूरिया, हेमंत सुंडा, राकेश भामासी, ओमप्रकाश, कमल रक्षक, विजेंद्र, देवेश शर्मा, रामकुमार, रमेश बेनीवाल, आशुतोष गांगुली, अभिलाषा खेमका, निखिल भगासरा, देवेंद्र, रज्जब, जमील, सुरेश और मुकेश सहित एनएसएस स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन अलका गोयल ने किया।

Related Articles