मकान मालिक को 50 साल बाद मिला मालिकाना हक:बीबीपुर छोटा के ग्रामीण सेवा शिविर में जारी हुआ प्रमाण पत्र, परिवार में खुशी का माहौल
मकान मालिक को 50 साल बाद मिला मालिकाना हक:बीबीपुर छोटा के ग्रामीण सेवा शिविर में जारी हुआ प्रमाण पत्र, परिवार में खुशी का माहौल

फतेहपुर : ग्रामीण सेवा शिविर में एक व्यक्ति को 50 साल बाद अपनी आवासीय जमीन का मालिकाना हक का प्रमाण पत्र मिला। ये शिविर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बीबीपुर छोटा में आयोजित किया गया था।
परिवार में खुशी का माहौल
मुकेश पुत्र महावीर सिंह ने बताया- वो पिछले 50 वर्षों से ग्राम बीबीपुर बड़ा में आबादी वाली जमीन पर रह रहे थे। हालांकि, उनके पास जमीन के मालिकाना हक का कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं था, जिसके कारण उनके परिवार को कई सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। शुक्रवार को आयोजित शिविर में उन्हें मौके पर ही आवासीय जमीन का पट्टा जारी कर सौंपा गया। इस प्रमाण पत्र के मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
सरपंच विजय चोटिया ने बताया- मुकेश के परिवार ने सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उपखंड अधिकारी (एसडीएम) दमयंती कंवर ने जानकारी दी कि इन ग्रामीण शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों और पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाना है और अब तक के शिविरों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
शिविर में बीडीओ नरेंद्र सिंह पूनिया, नायब तहसीलदार पदम सिंह मीणा, सरपंच विजय चोटिया, सहायक विकास अधिकारी हरिराम कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी विकास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।