रतनगढ़ में नींव खुदाई को दौरान दो मकान ढहे:वक्त रहते बाहर निकले लोग, कोई जनहानि नहीं
रतनगढ़ में नींव खुदाई को दौरान दो मकान ढहे:वक्त रहते बाहर निकले लोग, कोई जनहानि नहीं

रतनगढ़ : रतनगढ़ के वार्ड संख्या 31 में नींव की खुदाई के दौरान पास के दो मकान ढह गए। यह घटना शुक्रवार शाम को हुई। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें कि शीतला मंदिर रोड पर पवन जालान अपने नोहरे में मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई करवा रहे थे। गुरुवार को यह कार्य शुरू हुआ था। शुक्रवार शाम को जेसीबी से खुदाई करते समय पास के नारायण चौधरी और कमल सांगानेरिया के मकानों का आधा हिस्सा ढह गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर दोनों परिवारों के सदस्य तुरंत बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
