अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं में दीपावली स्नेह मिलन की तैयारी
21 अक्टूबर को अग्रसेन भवन में होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति, झुंझुनूं द्वारा आगामी 21 अक्टूबर को अग्रसेन भवन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार शाम अग्रसेन भवन में हुई सभा में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आयोजन का निर्णय लिया। जिम्मी मोदी ने कार्यक्रम को लेकर नए विचार प्रस्तुत किए, जिनकी रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई। बैठक में पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़ द्वारा अग्रवाल समाज पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए समिति ने निंदा प्रस्ताव पारित किया और प्रशासन को लिखित में विरोध जताने का निर्णय लिया।
उप मंत्री रवि गुप्ता ने अग्रसेन जयंती पर भवन के बाहर रोड लाइटें लगवाकर तत्परता का परिचय दिया, जिसके लिए सभा ने उन्हें बधाई दी। उपाध्यक्ष आशीष तुलस्यान ने पांच नए ट्रस्टी बनाए, जिनका स्वागत समिति अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई ने किया। सभा में संदीप गोयल, अजीत राणासरिया, लोकेश अग्रवाल, रितेश सिंघानिया, मनीष अग्रवाल, दीपक केडिया, महेंद्र तुलस्यान, चंद्रकांत बंका, विश्वनाथ टीबड़ा, सुरेंद्र केडिया, शिवरतन पंसारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।