[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वन्यजीवों के नाखून व दांत बेचने वाला गिरफ्तार कुख्यात तस्कर राजू भोसले से करता था खरीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वन्यजीवों के नाखून व दांत बेचने वाला गिरफ्तार कुख्यात तस्कर राजू भोसले से करता था खरीद

झुंझुनूं वन विभाग ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ा, 20 लाख रुपए कीमत के अंग बरामद

झंझुनूं : वन्य जीवों के नाखून, दांत और अन्य अंग मंत्रित कर बेचने के आरोपी मंड्रेला निवासी साहिल गौड़ उर्फ साहिल शर्मा को वन विभाग ने झुंझुनूं रेलवे स्टेशन से पकड़ा है।

वह व्यापार में लाभ और सुख शांति की गारंटी देते हुए सोशल मीडिया पर हत्था जोड़ी, मस्क पोड, उल्लू के नाखून, जंगली सूअर के दांत और इंद्रजाल देने का वादा करता था। एसीएफ हरेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और झुंझुनूं वन विभाग की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए साहिल गौड़ उर्फ साहिल शर्मा को गिरफ्तार किया। साहिल के मंड्रेला स्थित घर पर दबिश देकर हत्था जोड़ी के 51 पीस, जंगली सुअर के 22 दांत, उल्लू के चार नाखून, इंद्रजाल का एक पीस, सियार सिंगी के पांच पीस, सेही के कांटे का एक पीस बरामद किया है। इनमें जंगली सुअर के दांतों की कीमत लाखों में है। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए मानी जा रही है। आरोपी खुद को सोशल मीडिया पर वास्तु विशेषज्ञ और ऊर्जा शुद्धिकरण गुरु बताता था।

पूछताछ में साहिल ने कबूल किया कि वह पिछले 2 साल से इस धंधे में है और मुंबई के कुख्यात वन्यजीव तस्कर राजू भोसले के संपर्क में है। भोसले पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में पहले से कई केस दर्ज हैं। मुंबई में जब साहिल कुछ समय के लिए रहा, वहीं उसने कारोबार शुरू किया। जांच में सामने आया कि साहिल का पिता मर्डर के मामले में जेल में बंद है। उसका नाम राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू है। उसने भी पंडित श्यामानंद के नाम से आईडी बना रखी है। पिता के जेल जाने बाद साहिल बिजनेस ऑपरेट कर रहा था।

बोगस ग्राहक बनकर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन बुलाया, दो साथी भी पकड़े

एसीएफ हरेन्द्र भाकर ने बताया कि टीम ने तस्कर साहिल शर्मा और उसके साथी से संपर्क कर वन्यजीवों के अंग विशेष रूप से मॉनिटर लिजार्ड के अंग उपलब्ध कराने की बात कही। तय सौदे के अनुसार दोनों अभियुक्त झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के पास डिलीवरी देने पहुंचे। जहां टीम ने उन्हें मौके पर ही डिटेन कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि इस काम में सीकर जिले का खंडेला निवासी एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। उसकी निशानदेही पर सीकर वन विभाग की टीम ने वहां दबिश देकर उसे भी डिटेन कर लिया। आरोपी के दोनों सहयोगी पार्सल तैयार करने, पेमेंट रिसीव करने और डिलीवरी का काम करते थे। इन दोनों के पास से फर्जी इनवॉइस, कुरियर बिल और दर्जनों पते मिले हैं, जो देशभर के अलग-अलग राज्यों के हैं। 6 माह से सोशल मीडिया अकाउंट की कर रहे थे निगरानी: पिछले 6 महीने से साहिल के सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी की जा रही थी। उसके वीडियो को देखकर लोग आकर्षित होते और ऑनलाइन ऑर्डर देने लगते। साहिल एक ‘तंत्र पैकेज’ के नाम पर 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक वसूल करता था।

साहिल का पिता हत्या के आरोप में जेल में बंद है। अब बेटा ही सारा काम संभाल रहा था।
साहिल का पिता हत्या के आरोप में जेल में बंद है। अब बेटा ही सारा काम संभाल रहा था।
तस्वीर, उन प्रतिबंधित वस्तुओं की है जो साहिल के घर से बरामद हुई।
तस्वीर, उन प्रतिबंधित वस्तुओं की है जो साहिल के घर से बरामद हुई।

Related Articles