[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीडीके अस्पताल में कफ के बारे में संगोष्ठी का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीडीके अस्पताल में कफ के बारे में संगोष्ठी का आयोजन

शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी,सीएचओ एवं नर्सिंग विद्यार्थियों ने भाग लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल में कफ के बारें में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कफ के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं सही जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों एवं आमजन में साझा करने का निर्णय लिया गया। कफ के बारे में वक्ताओं ने कफ की परिभाषा, कफ के लक्षण की व्याख्या, उपचार,रोकथाम के बारे में डा सुरेश मील , डॉ संजय खीचड़, डॉ वीडी बाजिया, डॉ विजेंद्र ने क्रमशः विचार व्यक्त किए। आर एम ओ डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि कफ के विषय पर स्वास्थ्यकर्मियों एवं आमजन काफी भ्रांतियां हैं। उपचार के विषय में आमजन के द्वारा सही जानकारी का अभाव रहता है।

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बच्चों में कफ तकलीफ होने पर एक अलार्म की तरह काम करता है। बच्चों को कफ दवा देकर घर पर उपचार करने की बजाय कफ के कारण का पता लगाना चाहिए। बच्चों में मुख्यतः वायरल संक्रमण का कफ होता है। जो प्रर्याप्त हाईड्रैशन, शहद के प्रयोग से 7-10 दिवस में स्वत: ही ठीक हो जाता है। नाक ब्लाॅक होने पर सामान्य सेलाईन ड्राप्स बेहद उपयोगी होती है। चिकित्सकिय परामर्श के बिना दवाएं नहीं लेने का संकल्प लिया गया।

कफ के विषय में महत्वपूर्ण बिंदु: कफ मुख्यतः वायरल संक्रमण से होता है।, हाईड्रैशन महती भूमिका अदा करता है।, कफ के कारक का उपचार करने पर कफ स्वत ही ठीक हो जाता है।, बच्चो में कफ/बुखार की दवा चिकित्सकिय परामर्श के बिना नहीं देवे।, सहयोगात्मक एवं कारणात्मक उपचार से उपचार रोगीयों के लिए काफ़ी लाभदायक साबित होता है।

कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग महाविद्यालय प्रधानाचार्य आबिदा खान के द्वारा किया। इस दौरान आर एम ओ डॉ सिद्धार्थ शर्मा,नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश जांगीड़,आरडीए प्रेजीडेंट डॉ विनित, डॉ साहना, डॉ विजेश, डॉ गिरवर,पूनम, पुरूषोत्तम,विनिता,सुनिता, सीएचओ, नर्सिंग विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles