मंडावा एसडीएम को गंदे पानी के निकास व नाले के लिए बिसाऊ नगर पालिका के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा
मंडावा एसडीएम को गंदे पानी के निकास व नाले के लिए बिसाऊ नगर पालिका के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : राज्य सरकार के आदेशानुसार पालिका परिसर में चल रहे शहर चलो अभियान कैम्प का निरिक्षण मंडावा एसडीएम मुनेश कुमारी ने किया। इस दौरान नगरपालिका बिसाऊ के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री के कार्यकर्ताओ ने हारुन खत्री के हरताक्षर युक्त ज्ञापन मंडावा एसडीएम को सौंपा व अवगत करवाया की वार्ड नं. 6 तथा 8 मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल के पिछे वर्षों से गंदा पानी इकट्ठा होता आ रहा है जिसके कारण वार्डवासियों को व विद्यालय के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए गंदे पानी की वार्ड नं. 8 से रेल्वे अंडरपास तक ओपन नाला बनाया जाएं जिससे गंदे पानी की स्थाई निकासी संभव हो सके।