फतेहपुर में स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के लिए श्रद्धांजलि सभा:फतेहपुर की जाट बोर्डिंग में कांग्रेस नेता को याद किया, जीवन पर प्रकाश डाला
फतेहपुर में स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के लिए श्रद्धांजलि सभा:फतेहपुर की जाट बोर्डिंग में कांग्रेस नेता को याद किया, जीवन पर प्रकाश डाला

फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के चौधरी चरण सिंह जाट बोर्डिंग में कांग्रेस नेता स्वर्गीय रामेश्वर डूडी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
‘डूडी एक कद्दावर नेता थे’
इस दौरान शिक्षाविद् झाबर सिंह बिजारणिया ने स्वर्गीय डूडी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा- रामेश्वर डूडी एक जननायक और गरीबों के हितैषी नेता थे। वो सभी जाति-धर्म के लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करते थे। बिजारणिया ने उन्हें राजस्थान का एक कद्दावर नेता बताया जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे और उनमें अपनी अलग पहचान रखते थे।
‘डूडी के अधूरे सपने पूरे करेंगे’
एडवोकेट मामराज जाखड़ ने कहा- स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के किसानों और समाज के प्रति जो अधूरे सपने थे, उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से डूडी के आदर्शों और निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया।
इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सरपंच विद्याधर बगड़िया, कामरेड कपिल राव, गोवर्धन सिंह, बृजेंद्र सिंह खिचड़, राजकुमार, ओमप्रकाश बिजारणिया, डॉ. दयाल सिंह बिजारणिया, बीरबल सिंह, सुनील बांगड़वा, रामप्रसाद सुंडा, महादेव सिंह पूनिया, अशोक ढाका, महेंद्र सिंह जयाणी, कामरेड कैलाश बलारा, सांवरमल बिजारणिया, राकेश, ओमप्रकाश बलारा, दीपू महरिया, राकेश भार्गव, सलीम खान, दिनेश भाखर, हंसराज, रामस्वरूप रुलिया, अशोक चौधरी, राजकुमार राठी, अशोक गोदारा, तेजपाल सिंह शेखावत, विकास जाखड़, प्यारेलाल राव, तेजपाल सिंह, राजकुमार भार्गव, मिंकु सैनी और बबलू राठी सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।