लोसल में कैफे में अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार:संदिग्ध युवतियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद परिजनों को किया सुपुर्द
लोसल में कैफे में अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार:संदिग्ध युवतियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद परिजनों को किया सुपुर्द

लोसल : लोसल पुलिस ने गुरुवार 09 अक्टूबर को “ऑपरेशन गोपनीय” के तहत कस्बे के मैन बाजार स्थित एक कैफे पर छापा मारा। इस दौरान कैफे के अंदर युवक-युवतियों की संदिग्ध आवाजाही देखी गई। पुलिस टीम ने जब कैफे के भीतर बने छोटे कमरों की तलाशी ली, तो वहां कुछ युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में पाए गए।
मौके पर मौजूद कैफे संचालक अर्जुन कुमार (32), पुत्र रामगोपाल, निवासी वार्ड नंबर 06, लोसल से लाइसेंस, रजिस्टर या किसी वैध दस्तावेज के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने अर्जुन कुमार के साथ जीवराज सिंह (21), पुत्र सोहन सिंह, निवासी छापरी, जिला डीडवाना कुचामन और श्रीचन्द (21), पुत्र बनवारी लाल, निवासी बानुडा, जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया।
संदिग्ध युवतियों को थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सूचित कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसी कार्रवाइयां आगे भी की जाएंगी, ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रहे।