सुजानगढ़ में खाद्य विभाग की कार्रवाई:खराब मिठाइयां, तेल, मैदा नष्ट करवाए; मावे के सैंपल लिए
सुजानगढ़ में खाद्य विभाग की कार्रवाई:खराब मिठाइयां, तेल, मैदा नष्ट करवाए; मावे के सैंपल लिए

सुजानगढ़ : खाद्य विभाग की टीम ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार को सुजानगढ़ में कई प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए। टीम ने आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। एफएसओ मदन बाजिया ने बताया कि शहर की पांच नंबर फाटक स्थित जोधपुर मिष्ठान्न भंडार से 20 किलो खराब रसगुल्ले नष्ट करवाए गए।
अगुणा बाजार की रामेश्वरलाल ट्रेडिंग कंपनी से एक्सपायरी डेट पार कर चुका 170 लीटर तेल और 40 किलो खराब मैदा-बेसन की पापड़ी नष्ट की गई। इसी तरह, श्री श्याम बीकाणा स्वीट से 20 लीटर खराब तेल और 25 लीटर खराब चाशनी को नष्ट करवाया गया। मावे पर संदेह होने के कारण पेड़ों के नमूने लिए गए। टीम ने फूलचंद रामावतार ट्रेडिंग कंपनी से काजू के नमूने भी एकत्र किए। इस कार्रवाई के दौरान टीम में रतन गोदारा, चुन्नीलाल और इस्लाम खान भी शामिल रहे।