[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीदासर में सड़क पर खुला गड्ढा:जलदाय विभाग की लापरवाही से हादसों का खतरा बढ़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीदासर में सड़क पर खुला गड्ढा:जलदाय विभाग की लापरवाही से हादसों का खतरा बढ़ा

बीदासर में सड़क पर खुला गड्ढा:जलदाय विभाग की लापरवाही से हादसों का खतरा बढ़ा

बीदासर : बीदासर के दुंकर रोड पर जलदाय विभाग की लापरवाही से सड़क के बीचोंबीच एक गहरा गड्ढा खुला पड़ा है। करीब दो फुट चौड़ा और छह फीट से अधिक गहरा यह गड्ढा आमजन के लिए लगातार हादसों का कारण बन रहा है। यह गड्ढा पाइप लाइन के वॉल्व को खोलने और बंद करने के लिए बनाया गया था। हालांकि, इसे खुला छोड़ दिया गया है, जिससे सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है।

दो घंटे में निकाला गया ऊंट का पैर

कुछ दिन पहले इसी खुले गड्ढे में एक ऊंट का पैर फंस गया था। उसे करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। इस घटना के बावजूद जलदाय विभाग द्वारा गड्ढे को भरने या सुरक्षित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय लोगों ने इस खुले गड्ढे पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि हर दिन इस रास्ते से सैकड़ों वाहन और पैदल राहगीर गुजरते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग से तुरंत इस गड्ढे को भरवाने की मांग की है ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके।

Related Articles