विश्व शांति और कल्याण हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
विश्व शांति और कल्याण हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक नवलगढ़ :
नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से बिरोल रोड स्थित वार्ड नंबर 35, चेजारा मोहल्ले के कुएं वाले बालाजी मंदिर में रविवार सांय 7 बजे साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भक्तों ने विश्व शांति और प्राणीमात्र के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक, श्रीराम स्तुति, और “भये प्रकट कृपाला” का पाठ किया। अंत में हनुमान जी की आरती के साथ पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।
इस अवसर पर बजरंग दल की आगामी कार्य-योजना पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन जयघोष-“जय श्रीराम” और “बजरंग बली की जय” – के साथ किया गया।
आयोजन में बजरंग दल संयोजक पीयूष सांखला, जय कुमार, नैतिक चेजारा, नितेश चेजारा, गुलाब मारोठिया, गणेश दायमा, विशाल दायमा, देशराज सैनी, सुगम कुमावत, दीपक चेजारा, बजरंग लाल चेजारा, राजेश कुमावत, नथमल आशीवाल, तरुण शर्मा, प्रशांत मारोठिया, कृष्णा शर्मा, मनोज पंवार, अभिषेक शर्मा, आकाश शर्मा, सुरेश कुमावत, सुशील छापोला, अरविंद आशीवाल, शिवप्रसाद वर्मा, मुरलीमनोहर चोबदार, संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं नागरिक मौजूद रहे। भक्ति और एकता के इस साप्ताहिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उत्साह का संचार किया।