11 अक्टूबर को सीएम भजनलाल शर्मा का मंड्रेला दौरा:जनसभा की तैयारियां तेज, प्रशासन ने संभाली कमान
11 अक्टूबर को सीएम भजनलाल शर्मा का मंड्रेला दौरा:जनसभा की तैयारियां तेज, प्रशासन ने संभाली कमान

मंड्रेला : 11 अक्टूबर को सीएम भजनलाल शर्मा मंड्रेला के दौरे पर रहेंगे। सीएम के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। बुधवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सुरक्षा इंतजाम और पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। अधिकारियों ने मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
प्रशासन ने जनसभा को ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों हेतु टीमों का गठन किया है। इसके अतिरिक्त, आमजन की सुविधा के लिए चिकित्सा सहायता, पेयजल आपूर्ति और आपातकालीन सेवाओं के पुख्ता प्रबंध भी किए जा रहे हैं।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीराम गोपाल सुथार भी मंड्रेला पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सभी तैयारियों को समयबद्ध और बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुथार ने कहा कि यह सभा जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति होगी और मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के आगमन से विकास के नए द्वार खुलेंगे।
ये लोग भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र राजावत, एसडीएम नरेश सोनी, पीआरओ हिमांशु, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशंभर पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, नायब तहसीलदार सन्नी भांबू, थानाधिकारी जितेंद्र कुमार और पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई दलीप कुमार तारग सहित कई प्रशासनिक एवं भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।